बिलासपुर। घर में घुसकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बरेली निवासी राहुल विश्वकर्मा के खिलाफ सीपत थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि 15 मार्च की दरम्यानी रात राहुल विश्वकर्मा जबरन उसके घर में घुस गया और आबरू इज्जत लूटने की नीयत से घर की बाड़ी में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर पीड़िता का मुंह और गले को दबा दिया। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद सीपत पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपी की खोजबीन शुरू की। इस दौरान बरेली निवासी राहुली विश्वकर्मा के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।