Home » कांकेर के अखिल सेन बने 12वीं के टॉपर, मनेंद्रगढ़ की श्रुति सेकंड टॉपर, देखिये टॉप 10 की लिस्ट
छत्तीसगढ़

कांकेर के अखिल सेन बने 12वीं के टॉपर, मनेंद्रगढ़ की श्रुति सेकंड टॉपर, देखिये टॉप 10 की लिस्ट

रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। यह परिणाम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराए गए हैं। छात्र अब छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in  पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

12वीं टॉपर लिस्ट

अखिल सेन 98.20 प्रतिशत (कांकेर)
श्रुति मंगथानी 97.40 प्रतिशत (महेंद्रगढ़)
वैशाली साहू 97.20 प्रतिशत (बेमेतरा)
हिमेश कुमार यादव 97 प्रतिशत (बलौदा बाजार)
हिमेश कुमार यादव 97 प्रतिशत (बलोदा बाजार)
लुभी साहू 97 प्रतिशत (बलोदा बाजार)
निशा इक्का 96 प्रतिशत (जशपुर)
पल्लवी वर्मा 96.60 प्रतिशत (रायपुर)
कृतिका यादव 96.60 प्रतिशत (रायगढ़)
धनेश्वरी यादव 96.40 प्रतिशत (रायपुर)
रुचिका साहू 96.40 प्रतिशत (रायपुर)

 

Search

Archives