सूरजपुर। नगर के मनेन्द्रगढ़ मार्ग स्थित लक्ष्य आटो पार्ट्स के प्रथम तल पर स्थित गोदाम में गुरुवार की सुबह छह बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर निकलने लगी। चार दमकल वाहनों की मदद से रेस्क्यू कर्मियों ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की वजह से गोदाम के पीछे किराए पर रह रही शिक्षिका के घर को भी काफी क्षति हुई है। दुकान संचालक को 50 से 60 लाख रुपये की क्षति की बात कही जा रही है।
बताया गया कि नगर के मनेंद्रगढ़ रोड स्थित लक्ष्य आटो पार्ट्स के प्रथम तल पर दुकान संचालक का गोदाम है। गोदाम के पीछे शिक्षिका श्वेता चौरसिया किराए पर रहती हैं। गुरुवार को सुबह छह बजे आटो पार्ट्स संचालक रितेश साहू के प्रथम तल स्थित गोदाम से धुआं निकलता देख खलबली मच गई और देखते ही देखते गोदाम से आग की तेज लपटें निकलने लगी। आग की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दी गई। कलेक्टर की सूचना पर प्रशासन की दो दमकल वाहनों समेत एसईसीएल और कोरिया प्रशासन की एक एक दमकल वाहन मौके पर पहुंची। तब तक गोदाम में रखे बाइक व ट्रेक्टर के टायरों समेत मोबिल व पार्ट्स में भीषण आग लग गई। एडिशन एसपी संतोष महतो व कोतवाली टीआई विमलेश दुबे भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू कर्मचारियों ने दो घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर दो एलपीजी गैस सिलेंडर की जानकारी मिलने पर अग्निशमन कर्मचारियों गंभीर हालत निर्मित होने की संभावना को देखते हुए सर्वप्रथम दोनो गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला था। दुकान संचालक रितेश साहू की माने तो आगजनी से उन्हें 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है। भीषण आग की वजह से गोदाम की छत व दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वही गोदाम से सटे किराए के मकान में रहने वाली शिक्षिका श्वेता चौरसिया के कमरे में रखा पलंग, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गद्दा आदि घरेलू सामान जल जाने से उन्हें भी काफी क्षति हुई है। अग्निशमन टीम ने दुकानदारों और निवासियों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें। आग बुझाने के उपकरणों का रखरखाव और उनका सही उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों व प्रतिष्ठानों के संचालक अग्निशमन उपकरणों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।