Home » खंभे से टकराई तेज रफ़्तार कार, 2 फोटोग्राफरों की मौत, एक कोरबा का रहने वाला था
छत्तीसगढ़

खंभे से टकराई तेज रफ़्तार कार, 2 फोटोग्राफरों की मौत, एक कोरबा का रहने वाला था

रायपुर। रायपुर में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार खंभे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि, एयरबैग खुलने के बावजूद 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह ओवर-स्पीड बताई जा रही है। घटना विधानसभा थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान संदीप राय (28) निवासी पश्चिम बंगाल और दीपक साहू निवासी कोरबा के रूप में हुई है। दोनों शंकर नगर में किराए के मकान में रहकर फोटोग्राफर का काम करते थे। पुलिस दोनों के परिजनों से संपर्क कर रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Search

Archives