Home » कटघोरा वनमंडल के जटगा वन परिक्षेत्र पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़

कटघोरा वनमंडल के जटगा वन परिक्षेत्र पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कोरबा। हाथियों का दल कटघोरा वनमंडल के जटगा परिक्षेत्र अंतर्गत लालडीह पहुंच गया है। दल में लगभग एक दर्जन हाथी शामिल हैं। कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पी 243, पी 244 में 13 हाथियों का दल मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने हाथियों की सूचना वनरक्षक बलराम सिंह को दी। वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के दल में 6 नर और 5 मादा सहित दो बच्चे शामिल हैं। वन विभाग ने गांव में मुनादी कराई है। ग्रामवासियों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई है। वनरक्षक बलराम सिंह ने बताया कि लालडीह, बाधापारा, कटोरी नगोई, धोबीबारी, झुनकीडीह के आसपास मंडरा रहा है। इससे पूर्व कटघोरा वन मंडल के एतमानगर रेंज अंतर्गत कटमोगरा क्षेत्र में हाथियों के दल से अलग होकर एक दंतैल कटमोगरा पहुंचा था। यहां ग्रामीण के घर में रखे महुआपास की सुगंध पाकर चार मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। अमले ने दंतैल को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच दंतैल ने वन विभाग के कर्मचारियों पर ही हमला करने का प्रयास किया। कर्मचारी भी वहां से जान बचाकर भागे। सुबह होने पर दंतैल बस्ती से निकलकर झुंड में शामिल हो गया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। विभाग हाथियों के दल की निगरानी में जुटा हुआ है।

Search

Archives