Home » जंगल गए दंपती का हाथी से हो गया सामना, पति को सूंड से उठाकर पटक-पटक कर मार डाला
छत्तीसगढ़

जंगल गए दंपती का हाथी से हो गया सामना, पति को सूंड से उठाकर पटक-पटक कर मार डाला

बलरामपुर-रामनुजगंज । बीती रात बलरामपुर विकासखंड के चिलमा ग्राम के समीप हाथी ने एक ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला।दरअसल  सासु नदी में बन रहे पुलिया के पास  वन विभाग की टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे। इस बीच हाथियों के जंगल में होने की खबर मिली। ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया। इसके बावजूद दंपती जंगल की ओर चले गए  और इनका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने पुरूष को सूंड से उठाकर पटक-पटक कर मार डाला वहीं महिला चोटिल हुई है।

बताया जा रहा है जंगल में आठ हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसे लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा है, वहीं जंगल की ओर जाने से मना किया गया है।

Search

Archives