Home » बाइक सवार दंपति को ट्रक ने लिया अपनी चपेट में , दंपति की मौके पर ही मौत
छत्तीसगढ़ रायपुर

बाइक सवार दंपति को ट्रक ने लिया अपनी चपेट में , दंपति की मौके पर ही मौत

बलौदाबाजार- जिले में  को तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंद दिया। दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शरीर बुरी तरह से कुचल गए। महिला का शव कई टुकड़ों में सड़क पर पड़ा था। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम चरौदा के रहने वाले रितेश जोशी अपनी पत्नी अंजू जोशी के साथ सुबह घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए कसडोल गए हुए थे। करीब 10 बजे वे वापस चरौदा लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 130 (बी) पर कसडोल मुख्य मार्ग के गुरुघासीदास चौक के पास बाइक सवार दंपति को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े महिला के शव के टुकड़ों को समेट कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृत पति रितेश जोशी के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

Search

Archives