Home » हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पचपेड़ी थाने के पास खून से लथपथ मिली थी लाश
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पचपेड़ी थाने के पास खून से लथपथ मिली थी लाश

बिलासपुर। पचपेड़ी थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक अधेड़ की खून से लथपथ लाश मिली थी। पुलिस ने उसकी पहचान 48 वर्षीय पचपेड़ी निवासी दिलीप नायक के रूप में की। मृतक दिलीप होली खेलने के लिए दोस्तों के साथ निकला था। उसके बाद उसका शव पचपेड़ी के नेट मोहल्ले में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने हत्या के मामले में चार आरोपियों मनीष गुप्ता, भागवत जायसवाल, हरि गोपाल जायसवाल और बिंदु जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले मृतक के साथ सिर्फ मारपीट करने की योजना बनाई थी, लेकिन विवाद गहराने पर उसकी हत्या कर दी।

Search

Archives