रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम आज दोपहर तीन बजे घोषित होंगे, जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सीएम हाउस से जारी करेंगे।
12वीं में 3.28 लाख विद्यार्थी हुए थे पंजीकृत- कक्षा बारहवीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 6163 विद्यार्थियों का परीक्षा निरस्त किया गया है। पच्चीस नकल प्रकरण बना है और वही पांच विद्यार्थी जांच प्रकरण के दायरे में हैं। इस तरह लगभग 6200 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।
10वीं में 2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा- कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया। वहीं, परीक्षा के दौरान 16 नकल के सामने आए। 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है। इस तरह 575 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।
यहां देख सकेंगे परिणाम- विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। इसके अलावा, परिणाम एसएमएस सेवा और अन्य पोर्टल्स के माध्यम से भी उपलब्ध रहेंगे। बोर्ड की ओर से यह सूचना जारी की गई है कि सभी संबंधित स्कूलों को भी परिणाम की प्रति भेज दी जाएगी ताकि छात्र अपने संस्थानों से भी जानकारी प्राप्त कर सकें।