Home » खेत में बिछाया था बिजली का तार… चपेट में आ गए मां- बेटे, गंभीर रूप से घायल मासूम की मौत
छत्तीसगढ़

खेत में बिछाया था बिजली का तार… चपेट में आ गए मां- बेटे, गंभीर रूप से घायल मासूम की मौत

पचपेड़ी। मंगलवार की सुबह मां -बेटे के लिए कॉल बन गई। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। 10 वर्ष के मासूम पंकज कुमार जगत की खेत में अवैध रूप से लगाए गए बिजली तार की चपेट में आकर मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में मां अनीता जगत गंभीर रूप से घायल हो गई।

मंगलवार की सुबह 6 बजे अनीता अपने बेटे पंकज जगत के साथ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर मटासी खार तेंदूपत्ता तोड़ने जा रही थी। रास्ते में मोहन प्यारे लाल यादव के खेत से गुजरते वक्त पंकज का हाथ खेत के किनारे लगे तार के संपर्क में आ गया। बैटरी संचालित करंट प्रवाहित हो रहा था। मासूम करंट की चपेट में आकर बुरी तरह तड़पने लगा। यह देख मां अनीता ने बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन खुद भी करंट की चपेट में आ गई। पास ही गुजर रहे राहगीरों ने उन्हे तार से अलग किया और गंभीर हालत में मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। तब तक पंकज ने दम तोड़ दिया। अनीता का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया है। मासूम का पिता पुनाराज जगत खेत में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives