Home » बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक डिवाईडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल
बिलासपुर

बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक डिवाईडर से टकराई, एक की मौत, दो घायल

बिलासपुर। शराब के नशे में बाइक पर सवार होकर घूमने निकले तीन लोगों की बाइक डिवाईर से टकरा गई। घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना में दो लोग घायल हो गए। घटना तारबहार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के पथरिया क्षेत्र के सिलतरा निवासी विश्वनाथ मरावी पिता बिसाहू मरावी अपने परिवार सहित तारबाहर क्षेत्र के डीपूपारा में रिश्तेदार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। रविवार की रात करीब आठ बजे विश्वनाथ अपने दो अन्य रिश्तेदार केदार मरावी और भाई विक्रम मरावी पिता मायाराम मरावी को बाइक में लेकर घूमने निकला था। बाइक सीएमडी चौक के पास पहुंची ही थी कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है।

Search

Archives