Home » धारदार हथियार के साथ मारपीट करने वाले एक दर्जन से अधिक चाकूबाज गिरफ्तार
बिलासपुर

धारदार हथियार के साथ मारपीट करने वाले एक दर्जन से अधिक चाकूबाज गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा थानांतर्गत अशोक नगर अटल आवास में हथियारों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने वाले एक दर्जन से अधिक चाकूबाज बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 307 एवं 327 जैसे 10 साल से अधिक सजा वाले गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। प्रकरण के आरोपियों के पास से नशीली गोलियां बरामद हुई है। पूछताछ कर नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वालों का पता लगाया जा रहा है।

दरअसल 9 मई को सतेश्वर बरेठ निवासी पानी टकी के पास अशोक नगर सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शाम करीब 6.30 बजे अपने घर के सामने परिवार के साथ बैठा था। इसी दौरान दो मोटरसायकल के बीच भिड़ंत हो गया। दोनों मोटरसायकल चालकों को चोटें आई और दोनों गिर गए। जिन्हें अपनी मां के साथ व पड़ोसी रानी सोनी व अन्य लोगों के साथ मिलकर उठाकर रोड किनारे तक सुरक्षित लाए। इतने में चोट लगे एक लड़का निखिल साहू के साथी मो. साहिल, परमेश्वर यादव, अफसा खान, विशेष खरे व अन्य लोग आ गए। सभी मिलकर निखिल साहू को एक्सीडेंट किया है उसके ईलाज व खाने-पीने के लिए 2000 रूपए दो कहकर अश्लील गाली गलौज करने लगे जिन्हे रकम देने से मना करने पर सभी मिलकर हाथ मुक्का बेल्ट से मारपीट करने लगे, जिसे देखकर मोहल्ले के सरिता सोनी बीच-बचाव करने आई तो निखिल साहू के एक साथी ने धारदार चाकू से व अन्य लोग हाथ बेल्ट, हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके सिर, पीठ में चोट पहुंचाए हैं। हमलावरों में अधिकांश लाग धारदार चाकू रखे हुए थे। सरिता सोनी को अधिक चोट आने पर एम्बुलेंस से ईलाज के लिए उसके परिजनों के साथ अस्पताल भेजे हैं। निखिल साहू, मो. साहिल, परमेश्वर यादव, अफसा खान, विशेष खरे एवं उसके अन्य साथी लोग मिलकर जबरन पैसों की मांग कर धारदार चाकू, हाथ मुक्का, बेल्ट से मारपीट कर चोट पहुंचाए हैं।

सतेश्वर बरेठ की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर तत्काल मौके पर भेजा गया, जहां घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से धारदार हथियार जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पकड़े गए आरोपियों में निखिल साहू 19 वर्ष निवासी चाटीडीह राजय नगर सरकण्डा, मो. साहिब 20 वर्ष निवासी अशोक नगर मुरूम अटल आवास, परमेश्वर यादव 20 वर्ष निवासी चांटीडीह अशोक नगर, विशेष खरे 19 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल आवास, समीर अली 19 वर्ष निवासी चांटीडीह मस्जिद के पारा। सूरज सिंह ठाकुर 21 वर्ष साकिन ईरानी मोहल्ला चांटीडीह, अजहर खान 19 वर्ष निवासी चाटीडीह, अफजल खान 19 वर्ष निवासी चाटीडीह, यशवंत यादव 21 वर्ष निवासी अशोक नगर, दीपक श्रीवास 22 वर्ष साकिन संजय नगर बांटीडीह, तुलसी सारथी 19 वर्ष निवासी संजय नगर चाटीडीह, आशुतोष तिवारी 22 वर्ष साकिन संजय नगर चांटीडीह व एक नाबालिग शामिल है।

Search

Archives