बिलासपुर। प्रदेश के बिलासपुर जिले में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप फेडरेशप कप प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। खिलाड़ियों ने अपना जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।
बिलासपुर जिले में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप फेडरेशन कप प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को पटखनी देकर कोरबा जिले का नाम रौशन किया है। कोरबा से करीब 20 खिलाड़ियों का दल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों को पदक मिला है उनमें फ्रांसिस कुजूर, इशक कुजूर, अनीस कुजूर, जौनसी कुजूर, अमन टोप्पो, मोईनील कुजूर, अथर्व वर्मा और रोमा मिंज शामिल हैं।