Home » चेकपोस्ट पर फिर पकड़ी गई 2 लाख 31 हजार नगदी, तोरवा पुलिस और एसएसटी टीम की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चेकपोस्ट पर फिर पकड़ी गई 2 लाख 31 हजार नगदी, तोरवा पुलिस और एसएसटी टीम की कार्रवाई

बिलासपुर। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग करने एवं अवैध सामग्री जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के निर्देशन में थाना तोरवा द्वारा गुरूनानक चौक् पर एसटीएस के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया। चेकपोस्ट पर अलग-अलग व्यक्तियों सेे अवैध नगदी रकम 153740 रूपए और 77700 रूपए कुल 231440 रूपए जप्त किया गया। मौके पर पंचनामा तैयार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में तोरवा पुलिस टीम गुरूनानक चौक एसएसटी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Search

Archives