Home » पटना के होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, कई झुलसे
देश बिहार

पटना के होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, कई झुलसे

पटना। पटना के फ्रेजर रोड स्थित होटल और दो दुकानों में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इससे फ्रेजर रोड समेत आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद है। इसी के साथ दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुंची हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें, होटल के साथ दुकानें भी हैं। आग पर काबू पाने का कार्य जारी है। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

आईसीयू में 12 लोगों का चल रहा उपचार

बता दें कि अभी तक होटल से बचाव कर्मियों ने 25 से 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। वहीं, कई लोग झुलसे हैं। जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। झुलसे लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चार महिलाओं की हालत गंभीर है। पीएमसीएच प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी ने बताया कि अब तक 18 मरीज पहुंचे हैं। इनमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 12 का आईसीयू में उपचार चल रहा है।

फायर विभाग के अधिकारी, दमकल और कई थाने की पुलिस मौके पर है। इस हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस भयावह दुर्घटना में पाल होटल और उसके बगल का होटल पूरी तरह से जल चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, दमकल कर्मी होटल के अंदर दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ फायरमैन हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म से ऊपरी मंजिल तक पहुंच रहे हैं।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

डीआईजी अग्निशमन मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि अब तक 25 से 30 लोगों को निकाल जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इधर बिल्डिंग को सर्च करने एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। यह हादसा इतना भयावह था कि होटल के नीचे खड़ी दर्जनभर गाड़ियां भी जल चुकी हैं। मौके पर 6 एम्बुलेंस और मंगाई गई हैं।

Search

Archives