Home » शादी के बाद जुनून के साथ की पढ़ाई, फर्स्ट अटेम्प्ट में क्रैक किया बीपीएससी, दुर्गा शक्ति बनी डीएसपी
बिहार

शादी के बाद जुनून के साथ की पढ़ाई, फर्स्ट अटेम्प्ट में क्रैक किया बीपीएससी, दुर्गा शक्ति बनी डीएसपी

गोपालगंज। गोपालगंज की हजियापुर वार्ड की निवासी दुर्गा शक्ति ने शादी के 17 साल बाद परिवार और बच्चों के साथ पढ़ाई जारी रखी। अपने पति के प्रेरणा से उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा पास कर डीएसपी बनकर महिलाओं के लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की। उनकी मेहनत से कई युवतियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी। वह फिलहाल पूर्वी चंपारण में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।

शहर की हजियापुर वार्ड संख्या-दस निवासी अनिरुद्ध साह की बेटी कुमारी दुर्गा शक्ति की शादी स्वजन ने वर्ष 2002 में सीतामढ़ी शहर के रहने वाले आनंद अशोक के साथ कर दी थी। शादी के बाद उनके पति शिक्षक के पद पर कार्यरत हुए। साथ ही बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे।

पति को नहीं मिली सफलता, फिर पत्नी ने बनाया मिशन

इस बीच बीपीएससी की परीक्षा में उनके पति को सफलता नहीं मिली। पति आनंद अशोक पत्नी कुमारी दुर्गा शक्ति को पढ़ाई के प्रति मनोबल बढ़ाने लगे।

Search

Archives