Home » ढाबे में युवतियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आदतन आपराधियों के हौंसले बुलंद, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़

ढाबे में युवतियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आदतन आपराधियों के हौंसले बुलंद, देखें वीडियो

बिलासपुर। ढाबा में खाना खाने गई युवतियों पर युवकों अश्लील फब्तियां कसीं, युवतियों व उनके साथ गए युवकों ने विरोध किया तो 6 से 7 युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना से ढाबा में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

चकरभाठा टीआई रविन्द्र अनंत ने बताया, बुधवार की रात पौने 12 बजे कार से 2 युवतियां व 3 युवक खाना खाने के लिए चकरभाठा काली ढाबा गए थे। खाने के दौरान दो युवतियां वाशरूम जा रही थीं। इसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें अश्लील कमेंट किया। युवतियों व उनके साथ गए तीनों युवकों ने विरोध किया तो 6 से 7 युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए युवतियों व युवकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, जिससे ढाबा में भगदड़ मच गई। आनन फानन में लोग भागने लगे।

मारपीट करने के बाद हमलावर युवक कार में सवार होकर भाग निकले। पीड़ित युवतियां व युवक मारपीट करने वाले दो युवक अंकित सिंह, दीप सलूज को पहचानते हैं। बताया जाता है मारपीट करने वाले सभी युवक शहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर हमलावर युवकों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है।

आदतन अपराधी है युवक

बताया जाता है कि आरोपी अंकित के खिलाफ सिविल लाइन थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। इसके अलावा पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। कुछ दिनों पहले ही आरोपी के दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें वह एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर नाचने के लिए मजबूर कर रहा था। एक वीडियो में वह नाबालिग को धमकाते और पीटते हुए नजर आ रहा था।

Search

Archives