Home » शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण… आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण… आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर। युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली पीड़िता ने थाने में तुस्मा निवासी लक्ष्मी प्रकाश राही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और लगातार दैहिक शोषण करता रहा। जब शादी के लिए कहा तो वह अपनी बात से मुकर गया। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णकुमार कौशले, आरक्षक लीलाराम साहू, सैनिक धनेश्वर सिदार थाना की सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives