Home » आईईडी ब्लास्ट : डीआरजी का जवान घायल
छत्तीसगढ़

आईईडी ब्लास्ट : डीआरजी का जवान घायल

बीजापुर । शुक्रवार को बन्देपारा के जंगल में नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। उसे सामान्य चोट पहुंची है। पुलिस के मुताबिक नक्सली विरोधी अभियान के लिए 10 जून को बीजापुर डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पार्टी फरसेगढ़ क्षेत्र के नेशनल पार्क एरिया में अभियान पर निकली थी।

अभियान के दौरान शुक्रवार को मद्देड़ थाना क्षेत्र के बन्देपारा के जंगल में नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी विस्फोट होने से डीआरजी जवान लच्छु कड़ती मामूली रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।

Search

Archives