Home » उफनते नहर में गिरा कोयला लोड ट्रेलर, चालक लापता
छत्तीसगढ़

उफनते नहर में गिरा कोयला लोड ट्रेलर, चालक लापता

कोरबा। जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की तड़के सुबह उफनती नहर में कोयला लोड ट्रेलर जा गिरा। ट्रेलर चालक लापता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा की ओर से कोयला लोड कर आ रही ट्रेलर सर्वमंगला फाटक पार कर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, वहीं चालक की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। चालक नहर में बह गया या फिर तैरकर बाहर निकल गया। फिलहाल नहर का पानी कम होने के बाद ट्रेलर को बाहर निकाला जाएगा। ट्रेलर के उपरी हिस्से में डब्ल्यूसीपीएल लिखा हुआ है।

Search

Archives