ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी में एक साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो सकेगी। इसके लिए प्रदेश व देश के साथ विदेशों की प्रमुख लोकेशन से संबंधित सेट तैयार किए जाएंगे। विकासकर्ता कंपनी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में परियोजना से संबंधित प्रस्तुतिकरण सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष दिया।
फिल्म सिटी में अयोध्या का राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ प्रमुख लोकेशन के सेट होंगे। इसके अलावा लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशन के भी सेट होंगे।