Home » पानी टैंकर ने 13 साल बच्चे को कुचला, दर्दनाक मौत
Water tanker crushed
छत्तीसगढ़ रायपुर

पानी टैंकर ने 13 साल बच्चे को कुचला, दर्दनाक मौत

रायपुर| Water tanker crushed – तिल्दा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में पानी के टैंकर ने 13 साल के नाबालिग लड़के राखी ठेठवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। टैंकर के चक्के में फंसकर बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Water tanker crushed

Water tanker crushed
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 11 बजे के आसपास बच्चा राखी ठेठवार साइकिल पर सवार होकर स्कूल में बैग रखकर वापस आ रहा था, तभी ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टैंकर चालक ने नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया। नाबालिग टैंकर के पहिए के नीचे आकर कुचल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस पानी के टैंकर से बच्चे की दबकर मौत हुई है, उसका ब्रेक खराब था। वह ब्रेक दबाने के बाद भी नहीं रुका। उस टैंकर का निर्माण रायपुर में हुआ है। बताया जा रहा है कि टैंकर पास के ही पुल से पानी भरकर बस्ती के बीच से गुजर रहा था। उसी वक्त ये हादसा हुआ है। वही टैंकर खेतान बिल्डकॉन रायपुर का है।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मुआवजे की घोषणा

आसपास के क्षेत्रों की गुस्साई भीड़ ने तिल्दा मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। डेढ़ घंटे तक चले चक्काजाम के कारण तिल्दा मेन रोड पर ट्रकों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। भीड़ ने वहां जमकर नारेबाजी की है, जिसके बाद खेतान कंपनी ने 75 हजार रुपए और शासन ने 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। जिसके बाद भीड़ शांत हुई और सड़क को जाम से मुक्त कराया गया

Search

Archives