Home » मासूम को चॉकलेट खिलाने के बहाने अधेड़ ने की छेड़छाड़, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

मासूम को चॉकलेट खिलाने के बहाने अधेड़ ने की छेड़छाड़, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर। नाबलिग लड़की को चॉकलेट खिलाने के बहाने छेड़छाड़ करने वाले अधेड़ को नैला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नैला थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बुधवार को उनकी बेटी को सरखो निवासी धरम लाल सूर्यवंशी चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था। जहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान दैहिक शोषण का प्रयास किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर नाबालिग अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। शिकायत पर चौकी पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ़उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे, प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास, आरक्षक शैलेंद्र राठौर, चौकी नैला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives