Home » चैलेंज करने वाले को पंडित शास्त्री को मिला जवाब, कहा ’51 लाख दूंगा, दरबार में सामने आकर करें बात
देश

चैलेंज करने वाले को पंडित शास्त्री को मिला जवाब, कहा ’51 लाख दूंगा, दरबार में सामने आकर करें बात

बागेश्वर धाम को उनकी शांति और चमत्कार को लेकर दी गई चुनौती को पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शस्त्री ने स्वीकार कर लिया हैं। बागेश्वर धाम की तरफ से उन्होंने कहा कि भोपाल में उनका दरबाद लगा हैं, वे चाहे तो आ जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि चैलेन्ज देने वालों को 51 लाख रूपये देने को तैयार हैं। दरबार में ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।अपने चमत्कार और ओजस्वी प्रवचन के लिए देश दुनिया में मशहूर हो चुके बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारिक शक्तियों को पुष्ट करने उन्हें फिर से चुनौती मिली हैं। चुनौती देते हुए कहा गया हैं की पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री उनकी समिति के 10 लोगों के नाम और नंबर बंद लिफ़ाफ़े में रखकर दिखाएं। यह चुनौती श्याम मानव के पंडोखर सरकार की है। बागेश्वर धाम को अंध श्रद्धा निर्मूलन के लिए काम करने वाली श्याम मानव समिति की तरफ से पिछले महीने इस तरह का चैलेन्ज मिला था। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर समिति ने कई आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद रायपुर में खुले मंच में पंडित शास्त्री ने कई पत्रकारों और आम लोगो के बारे में आश्चर्यजनक रूप से कई जानकारी दे दी थी। वही इस बार फिर उन्हें अपने चमत्कारों को साबित करने को कहा गया हैं, जिसे बागेश्वर धाम ने स्वीकार लिया है।

Search

Archives