जांजगीर चांपा। जिले के पुलिस लाइन खोखरा में भारतीय सेना में अग्निवीर व सेना भर्ती की रैली होनी है, जिसमें अन्य जिले से अभ्यर्थी पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस लाइन मैदान को तैयार किया गया है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी विजय अग्रवाल और कर्नल एन सेमल्टी ने मैदान का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार 15 से 23 दिसंबर को भारतीय सेना में अग्निवीर व सेना की भर्ती की जानी है। जिसे लेकर अभ्यर्थियों के दौड़ के लिए मैदान तैयार किया जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर दौड़ स्थल में जिले की कलेक्टर, एसपी और कर्नल ने पहुंचकर जायजा लिया। यह मैदान 1600 मीटर की दौड़ के लिए बनाया गया है। जोकि चार राउंड मैदान का चक्कर लगाकर 1600 मीटर की दौड़ को अभ्यर्थी पूरा करेंगे।
व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मैदान के निरीक्षण दौरान उपस्थित अधिकारियों से रनिंग ट्रैक, साफ सफाई पेयजल लाइटिंग ,पार्किंग के साथ ही चिकित्सा सुविधा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की टीम के साथ कैंप लगवाने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी अभ्यर्थी को चोट लगने या अन्य स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत उपचार मिल सके।
एक दिन में 1400 अभ्यार्थियों की दौड़
भारतीय सेना में अग्निवीर और सेना भर्ती में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से बड़ी संख्या में भर्ती रैली में शामिल होने की संभावना है। जिसके लिए एक दिन में लगभग 1400 अभ्यार्थियों का दौड़ कराया जायेगा। जिसमें सुबह केवल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जिसके बाद रात को रनिंग ट्रैक पर दौड़ कराया जायेगा। जोकि 1600 मीटर का होगा, रनिंग ट्रैक का अभ्यर्थियों को चार राउंड मैदान की दौड़ लगानी होगी।