पुरी। ओडिशा में राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पर कथित रूप से पत्थर फेंकने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व तटीय रेलवे ने यह जानकारी दी। बताया गया कि ओडिशा में भुवनेश्वर-संबलपुर लाइन के ढेंकानाल-आंगुल खंड पर मेरामंडली और बुढापंक स्टेशनों के बीच रविवार को इन दोनों ने इस अर्ध ‘हाई स्पीड’ ट्रेन पर कथित रूप से पत्थर फेंके थे। उस हमले में ‘एक्जक्यूटिव क्लास’ डिब्बे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था और यात्रियों में दहशत फैल गई थी, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था।
पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पथराव करने वालों की तलाश शुरू की और तलाशी के दौरान आरपीएफ ने उस स्थान से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जहां यह घटना घटी थी। उसने कहा, ” इस सुनसान जगह पर रेलवे मार्ग के इतने करीब आने की वजह के बारे में जब दोनों से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि शराब पीने के बाद वे मजे के लिए वहां आये थे और उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके थे।