Home » संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार एक और शूटर पकड़ाया, कपिल त्रिपाठी से मिलने पहुंचा था जेल
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार एक और शूटर पकड़ाया, कपिल त्रिपाठी से मिलने पहुंचा था जेल

बिलासपुर। एक साल पहले संजू त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस ने एक और फरार शूटर मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया है, जो उक्त मामले में कटघोरा जेल में बंद कपिल त्रिपाठी से मिलने पहुंचा था। पुलिस ने अपनी निगरानी में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2022 की शाम 4 बजे थाना सकरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित खनिज बैरियर के पास बायपास रोड सकरी में प्राणनाथ उर्फ संजू त्रिपाठी पिता जयनारायण त्रिपाठी 42 वर्ष की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 341, 34 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में तीन शूटर की पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी दानिश कटघोरा जेल में निरूद्ध कपिल त्रिपाठी से मुलाकात करने आया हुआ है। सूचना मिलते ही कटघोरा जेल के पास पुलिस टीम को तैनात किया गया था। इसी दौरान आरोपी को घेराबंदी का पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। एक एप्पल कंपनी का मोबाईल और घटना के लिए कपिल त्रिपाठी से प्राप्त 5 हजार रूपए में से एक हजार रूपए जप्त कर लिया गया। आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक राजेश मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक राज सिह, सहायक उपनिरीक्षक जीवन साहू, हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक सोमनाथ यादव, आरक्षक बलबीर सिंह, तदबीर सत्या पाटले, संजय बंजारे एवं कलेश्वर यादव की विशेष भूमिका रही।

Search

Archives