भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अंतर्गत कोलारस के नेतावास गांव में रहने वाले 23 वर्षीय छात्र की ब्राजील में मौत हो गई। ब्राज़ील पुलिस ने बीमारी की वजह से मौत का खुलासा किया है।
कांग्रेस नेता शेर सिंह सरदार का इकलौता बेटा नवजोत सिंह अमेरिका कैलिफोर्निया में दो माह पहले बीबी की पढ़ाई के लिए गया था। जानकारी के अनुसार, नवजोत सिंह कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी की ओर से साथियों के साथ 10 दिन का टूर ब्राज़ील में किया गया था। यहां तीन दिन पहले नवजोत और चंडीगढ़ रहने वाले दूसरे दोस्त की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को ब्राज़ीलियाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां नवजोत सिंह ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं, दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है।