Home » उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 4 नवंबर से
छत्तीसगढ़ रायपुर

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा 4 नवंबर से

रायपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। योगी आदित्यनाथ, 9 विस क्षेत्रों में कुल 8 सभा और 4 रोड शो करेंगे।

योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी रहेगा। सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 11.10 बजे अंतागढ़ पहुंचेंगे। अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे, 12.10 बजे अंतागढ़ से डोंगरगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में हुंकार रैली को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे पंडरिया रवाना होंगे। पंडरिया में भी आमसभा के बाद दोपहर 3 बजे कवर्धा रवाना होंगे। 3.30 बजे कवर्धा में रोड शो करेंगे। कवर्धा से शाम 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 6 बजे बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे। रात 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विश्राम करेंगे। 5 नवंबर को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। लगभग 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे, 12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। 2.10 बजे राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे। फिर शाम 4.30 बजे भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे। शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

 

Search

Archives