Home » अस्पताल में नवजात की मौत के बाद हंगामा, सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश

अस्पताल में नवजात की मौत के बाद हंगामा, सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

उरई। महिला अस्पताल में दो दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। घटना की जानकारी जब परिजनों व अन्य रिश्तेदारों को हुई तो उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। स्वजन का आरोप था कि इलाज में लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई है।

सूचना पाकर पुलिस और सीएमओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला रामनगर निवासी योगेश की गर्भवती पत्नी रमा को प्रसव के लिए शनिवार को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के एक दिन बाद अस्पताल में ही बच्ची की अचानक से हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने बच्ची को तुरंत ही सीएनसी वार्ड में भर्ती किया, लेकिन उसे जरा सा भी आराम नहीं मिला। मंगलवार को सुबह दस बजे बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजन समेत कई लोग महिला अस्पताल पहुंच गए और हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

आरोप है कि चिकित्सक और स्टाफ नर्स की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है वही मुख्य चिकित्सा अशिकारी डा. एनडी शर्मा का कहना है कि मां ने बच्ची को अपना दूध लेटकर पिलाया है, जिससे दूध बच्ची की सांस नली में फंसने से उसकी हालत बिगड़ गई थी। हालांकि, सीएमओ ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया। तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुए हैं।

Search

Archives