कोरबा। दीपका थानांतर्गत ज्योती नगर क्षेत्र में दो भाईयों ने आंतक मचा रखा है। सुधीर और कल्लु के नाम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। दोनों भाई आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों से मारपीट आम बात हो गई है। एक बार फिर दोनों चर्चा में आ गए हैं। दोनों ने राकेश नामक युवक को इस कदर पीटा कि वह अधमरा हो गया। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। मां के सामने ही युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया गया।युवक की हालत काफी गंभीर है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दीपका के ज्योती नगर निवासी राकेश के साथ दो भाईयों ने शराब के नशे में मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। एसईसीएल कॉलोनी में साफ-सफाई का काम करने वाला राकेश ड्युटी समाप्त कर घर लौट रहा था। इसी दौरान सुधीर और कल्लु ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। मां को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची जहां बेटे के साथ दोनों भाई मारपीट कर रहे थे। दोनों ने लोहे की रॉड से उसका सिर पर हमला कर दिया, जिससे राकेश जमीन पर गिर पड़ा। राकेश खून से लथपथ हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में मां अपने बेटे को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। घायल युवक की मां ने बताया कि क्षेत्र में दोनों भाईयों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती। बहरहाल मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।