Home » सरकंडा पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

सरकंडा पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिक को सरकंडा पुलिस ने 15 दिन के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। ज्ञात हो कि राहुल साहू नामक आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था। परिजनों ने मामले की शिकायत सरकंडा पुलिस से की थी। पुलिस ने टीम बनाकर नाबालिग की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान नाबालिग को आरोपी के साथ रायपुर जिले के कुरूद मे बरामद किया गया। आरोपी से कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। सरकंडा पुलिस ने धारा 366, 376 4-6 पॉक्सो एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में विशेष रुप से थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, राकेश टांडे, आरक्षक धर्मेंद्र साहू, मनीष बाल्मीकी, राखी यादव का विशेष योगदान रहा।

Search

Archives