Akshay Kumar Upcoming Films: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग से अक्सर सभी को अपना फेन बना लेते हैं। मगर इन दिनों एक्टर का करियर कुछ खास नहीं चल रहा, फरवरी में रिलीज हुई उनकी फिल्म सेल्फी एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इससे पहले भी आने वाली लगातार 4 फिल्में फ्लॉप ही रही हैं ऐसे में अब अक्षय कुमार ने गलतियों को सुधारने का मन बना लिया है। हाल ही में एक नई मूवी “इंडियन रेस्क्यू” की घोषणा की गई है, इसमें अक्षय कुमार एक्टिंग करते नजर आएंगे जोकि अक्टूबर 2023 में रिलीज होगी। साथ ही इस साल उनकी 3 और फिल्में भी रिलीज की कतार में खड़ी हुई हैं।
Akshay Kumar Upcoming Films
ओह माई गॉड 2
फिल्म ओह माई गॉड 2 (OMG 2) इस साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है साथ ही इसका फैंस पिछले लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इसमें एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों ही इस मूवी का पोस्टर आउट किया गया है जिसे देखकर यूजर्स काफी एक्साइटेड नजर आए। बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सोरारई पोटू का रीमेक
अपको बता दें कि यह एक बड़े बजट की मूवी है। यह एक तमिल फिल्म है जिसके रीमेक में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान जोड़ी सभी को एंटरटेन करेगी। फिल्म शूटिंग पूरी हो चुकी है जोकि सितंबर के महीने में रिलीज हो सकती है। वहीं इस फिल्म का निर्देशन ओरिजनल फिल्म बनाने वाली सुधा कोंकरा ही कर रही हैं।
द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू
इस मूवी की अनाउंसमेंट हाल ही में की गई है। मूवी की कहानी जसवंत सिंह गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। इन्होंने ही मुश्किल हालातों में भी हर न मानते हुए कोयला खदान में फैंस हुए मॉइनर्स को बचाया था। फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत सिंह गिल का किरगर निभाते दिखेंगे। फिल्म अक्टूबर के महीने में रिलीज हो सकती है।