बराबंकी। जिले के देवा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक व वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई जिले से बारात शहर कोतवाली क्षेत्र के गदिया चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव आई थी। रविवार रात में करीब 10 बाराती वैन में सवार होकर हरदोई जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि करीब 9 बजे वैन सैहारा गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के साथ भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। घटना में वैन सवार बैजनाथ 45 वर्ष, सत्येन्द्र 42 वर्ष, आराध्या 2 वर्ष और कमलेश 46 वर्ष व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन के अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला, वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है, जहां उसका ईलाज जारी है।
