Home » अतीक की पत्नी शाइस्ता व गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में!
छत्तीसगढ़ रायपुर

अतीक की पत्नी शाइस्ता व गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में!

रायपुर। प्रयागराज में मारे गए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीण व उसके खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की तलाश पुलिस जोर-शोर से कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। यूपी एसटीएफ की टीम उत्तरप्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी इन्हें ढूंढ़ने दबिश दे रही है। दोनों की तलाश दिल्ली, गुजरात के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी की जा रही है। ऐसी भी खबर आ रही थी कि दोनों सरेंडर कर सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, इधर पुलिस टीम इन्हें ढूंढ़ने लगातार हाथ-पैर मार रही है।
बम बनाकर और इससे हत्या करने का एक्सपर्ट गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड का अहम किरदार है। गुड्डू ने उमेश पाल पर भी बम बरसाए थे और यह सारा फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया था। हत्याकांड के बाद फरार गुड्डू की तलाश देश के कई राज्यों में की जा रही है। इस बीच 5 लाख के इनामी बदमाश की तलाश छत्तीसगढ़ में भी जारी है। टीम को जानकारी मिली है कि महासमुंद के एक बदमाश के संपर्क में गुड्डू मुस्लिम आया था। एसटीएफ ने उस बदमाश के घर पर भी दबिश दी है।

Tags

Search

Archives