रायपुर/कोरबा। शनिवार देर शाम रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला। कोरबा जिले में भी सुबह से बदली छाई रही हल्की बारिश भी देखने को मिली। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। इसके चलते रविवार को मौसम खुशनुमा हो गया वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने द्रोणिका के प्रभाव से रविवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।
बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं के प्रभाव से शनिवार को रायपुर सहित अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को राजधानी सहित रायगढ़, महासमुंद, मानपुर, जशपुर, राजनांदगांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे।
बिजली गुल से हुई परेशानी
तेज आंधी-तूफान के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली गुल हुई। बिजली की आंखमिचौली से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गुल रहने से कोरबा शहर में स्थित कई पानी टंकियों में पानी नहीं पहुंच सका। इससे वार्डवासियों को समय पर पानी नहीं मिल पाया। पिछले दो दिनों से पानी की समस्या से वार्डवासी जूझ रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो 25 अप्रैल से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा और गर्मी बढ़ेगी।
