Home » जिस मां ने 9 माह कोख में रखकर दिया जन्म, उसी के कलयुगी पुत्र ने कर दी कुल्हाड़ी मारकर हत्या
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

जिस मां ने 9 माह कोख में रखकर दिया जन्म, उसी के कलयुगी पुत्र ने कर दी कुल्हाड़ी मारकर हत्या

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिस माह ने 9 माह कोख में रखकर जन्म दिया, उसी के कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया हैं।मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करखा निवासी सगुन मानिकपुरी का विवाद उसकी मां कुंवरमती उम्र 70 वर्ष से हो गया। विवाद के बाद सगुन मानिकपुरी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की तबियत खराब थी, जिसे मां ने इलाज के लिए पैसे दिए थे। उसी बात को लेकर मां बेटे में झगड़ा हुआ।

Search

Archives