Home » एक बच्चे की मां ने मायके में रचाई दूसरी शादी, पति को लगी भनक तो पहुंचा थाने
उत्तर प्रदेश

एक बच्चे की मां ने मायके में रचाई दूसरी शादी, पति को लगी भनक तो पहुंचा थाने

उत्तरप्रदेश/प्रतापगढ़। एक बच्चे की मां ने मायके पहुंचकर दूसरी शादी रचा ली। पति को जब इस बात की भनक लगी तो उसके होश उड़ गए। न्याय पाने के लिए उसने पुलिस दरवाजा खटखटाया है।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में रहने वाली एक शादी-शुदा महिला अपने 7 साल के बेटे के साथ मायके घूमने के लिए गई थी। इस दौरान महिला ने दूसरी शादी रचा ली। जब इस बात की भनक पति को लगी तो उनके होश उड़ गए। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कसफरा गांव का रहने वाला मनोज श्रीवास्तव पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस से इस बात की शिकायत की है, जिसमें लिखा है कि उसकी शादी पंजाब में हुई थी, उसका एक 7 साल का लड़का भी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी अक्सर अपने घर वालों के साथ मायके जाया करती थी। हर बार की तरह इस बार भी वह जनवरी में अपने भाई के साथ बच्चे को लेकर अपने मायके पंजाब घूमने गई थी जहां उसने दूसरी शादी रचा ली है। पत्नी फोन से बात नहीं कर रही है। ससुराल वालों ने बताया कि पत्नी की दूसरी शादी कर दी गई हैं, मनोज ने जब इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मनोज ने पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है। फिलहाल देल्हूपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर ने शिकायत दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Search

Archives