Home » शराबी दंपती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
कोरबा

शराबी दंपती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर गठित टीम विभिन्न राज्यों का सर्वे करने के बाद रिपोर्ट तैयार करेगी। शराबबंदी तो जब होगी तब होगी, लेकिन वर्तमान में शराब का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। जिले में एक दंपती शराब के नशे में मदमस्त हो गया और वीआईपी रोड में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दंपती को ऑटो में अस्पताल भिजवाया गया है।मामला कोरबा स्थित सरस्वती विद्यालय के सामने वीआईपी रोड का बताया जा रहा है। दंपत्ति पर शराब का नशा इस कदर हावी हुआ कि, दोनों हो होश ही नही रहा कि कौन सी दुनियां में हैं। नशा चढ़ने पर सड़क पर लौटना शुरू कर दिया। दोनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने वीडियो बना लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वाले पति-पत्नी को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई।

Search

Archives