Home » सफेद सांप को देखने उमड़ी लोगों की भीड़, युवक ने रेस्क्यू कर पकड़ा
कोरबा

सफेद सांप को देखने उमड़ी लोगों की भीड़, युवक ने रेस्क्यू कर पकड़ा

कोरबा। बदलते मौसम के बीच बेचैन होकर जीव-जंतु जमीन से बाहर आने लगे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मानिकपुर बस्ती के बीच सफेद सांप को देख लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं सफेद सांप को देखने लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सभी अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान क्षेत्र के एक युवक ने सांप को पकड़कर अपने पास सुरक्षित रख लिया। वन विभाग को इस बात की जानकारी हुई कि मानिकपुर क्षेत्र में सफेद सांप देखा गया है और उसे किसी युवक द्वारा पकड़कर सुरक्षित रख लिया गया है। कोरबा रेंजर सियाराम करमाकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां एक युवक के द्वारा रेस्क्यू कर सफेद नाग को पकड़ा गया था उसे कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्यवाही करते हुए सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। विभागीय टीम ने नियमों के विरूद्ध सांप को पकड़ने पर रेस्क्यू किए युवक को समझाईश दी गई।

Search

Archives