बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शंकरगढ़ से झारखंड जा रही बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
50 से अधिक बाराती थे सवार
जानकारी के अनुसार, बस शंकरगढ़ क्षेत्र से बारात लेकर झारखंड की ओर जा रही थी। चांदो थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंठी घाट के समीप एक तेज मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।
घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया जिला अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही चांदो थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को खाई से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने की तैयारी भी की जा रही है। अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।