कोरबा। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 10वी में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के मेधावी विद्यार्थियों से कलेक्टर अजीत वसंत मिले। कलेक्टर ने आस्था, डिंपल और निखिल को पुष्प गुच्छ और टेबलेट देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय, सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, विद्यार्थियों के अभिभावक, शिक्षक उपस्थित थे।