Home » मुंह में मुर्गी दबाकर भाग रहा तेंदुआ 40 फीट गहरे कुएं में गिरा, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू
छत्तीसगढ़

मुंह में मुर्गी दबाकर भाग रहा तेंदुआ 40 फीट गहरे कुएं में गिरा, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू

गरियाबंद। मुंह में मुर्गी दबाकर भाग रहा तेंदुआ 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना छुरा नगर के पास ग्राम पंडरीपानी की है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह एक ग्रामीण के घर से तेंदुआ मुर्गी को मुंह में दबाकर भागने लगा। इसी दौरान वह 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू की तैयारी करने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

रेंज ऑफिसर संतोष चौहान ने बताया कि प्रथम प्रयास के तहत कुएं में सीढ़ी डाली गई, किन्तु इसमें सफलता नही मिली। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से खाटनुमा माची को रस्सियों में बांधकर कुएं में डाला गया। माची कुएं में पहुंचते ही तेंदुआ उसमें बैठ गया, फिर उसे खींचकर बाहर निकाला गया।

कुएं से निकलते ही तेंदुआ जंगल की ओर भागा।  वन अधिकारी संतोष चौहान के अनुसार किसी भी प्रकार के नुकसान के बगैर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा।

Search

Archives