Home » नशीली दवाओं की बिक्री : सप्लायर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान जप्त
जांजगीर-चांपा

नशीली दवाओं की बिक्री : सप्लायर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान जप्त

जांजगीर चांपा।  ग्राम सिवनी में प्रतिबंधित सिरप की बिक्री करते 2 आरोपी और एक सप्लायर को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 134 नग सिरप ONE REX और परिवहन में उपयोग किया गए स्कूटी, 3 मोबाइल फोन लगभग 1.65 लाख रुपए के सामनों को जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सिवनी में एक व्यक्ति नशीली सिरप की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक नीतेश देवांगन को पकड़ा गया, जिसके पास से 60 नग सिरप one rex जब्त किया गया। अपने दोस्त मेवालाल के साथ सिरप को बेचने के बात कही।  जिस पर पुलिस टीम ने उसके ठिकाने पर रेड कार्यवाही कर दोस्त मेवा लाल को पकड़ा।  तलाशी लेने पर 60 नग सिरप ONE REX जब्त किया गया।

इस दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पेंड्री का रहने वाला महेंद्र साहू से दवाई को लेना बताने पर सप्लायर के घर दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला। इस दौरान तकनीकियों के सहायता से लोकेशन के आधार पर महेंद्र साहू को हाथनेवार से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 14 नग सिरप one rex और परिवहन में उपयोग स्कूटी को जब्त किया गया।

चांपा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों से कुल 134 नग सिरप ONE REX कीमत 26130 रु. बिक्री रकम 18370 रुपए स्कूटी और 3 मोबाइल कुल जुमला 1.65 लाख रुपए के समान को जब्त कर आरोपी नितेश देवांगन 22 वर्ष, मेवा लाल राठौर 26 वर्ष, सप्लायर महेंद्र साहू 36 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Search

Archives