Home » दो माह की मशक्कत के बाद वन विभाग की पकड़ में आया तेंदुआ, विभाग के साथ ही लोगों ने ली राहत की सांस
दिल्ली-एनसीआर

दो माह की मशक्कत के बाद वन विभाग की पकड़ में आया तेंदुआ, विभाग के साथ ही लोगों ने ली राहत की सांस

गाजियाबाद । हिंडन एयरबेस में दो माह की मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग की पकड़ में तेंदुआ आ गया। वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित शिवालिक की पहाड़ियों से पकड़ा। हिंडन एयरबेस में तेंदुआ होने की शिकायत भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने नवंबर 2024 में ही वन विभाग से की थी। वन विभाग ने तभी से यहां पिंजरा रखा हुआ था। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ शुक्रवार की सुबह फंसा दिखा।

वन विभाग दो माह से लगातार हर रात हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में जहां एयरक्राफ्ट खड़े होते हैं उससे करीब ढाई किलोमीटर अंदर पिंजरा लगाता था। डीएफओ ईशा तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एयरफोर्स से फोन आया कि पिंजरा में तेंदुआ फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही टीम को वहां भेजा गया, टीम तेंदुए को लेकर शिवालिक पहुंची और वहां उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया है। हिंडन एयरबेस में तेंदुआ के पकड़े जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तीन से चार वर्ष का है तेंदुआ- वन विभाग के इंस्पेक्टर रामवीर सिंह चौहान ने बताया कि तेंदुए की उम्र करीब तीन से चार वर्ष की है। उसे पकड़कर शिवालिक की पहाड़ियों में मौजूद राजा जी नेशनल पार्क में छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में तेंदुए को पकड़ने के लिए कई बार गश्त भी किया गया, लेकिन घना जंगल होने के कारण तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा था।

दूसरी तरफ रनवे से रोजाना उड़ने वाली उड़ानों की सुरक्षा को भी खतरा था कि यदि गलती से उड़ान के दौरान यह किसी एयरक्राफ्ट के रास्ते में आ जाए तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है। हिंडन एयरफोर्स के अंदर आवासीय परिसर और स्कूल भी हैं। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को भी खतरा हो सकता था।

Search

Archives