Home » अज्ञात कारणों से नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

अज्ञात कारणों से नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मल्हार। चौकी क्षेत्र में गुरूवार की शाम एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं सूचना के बाद मल्हार पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम सरसेनी में रहने वाले राजकुमार निषाद अपनी पत्नी के साथ गुरूवार की दोपहर मल्हार बाजार गए हुए थे। जो शाम 4.30 बजे के आसपास वापस घर लौटे, जहां जब घर के भीतर का नजारा देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी 16 वर्षीय बेटी घर में ही रहकर सिलाई कढ़ाई का काम करती थी। जिसकी छत के उपर बने अलग कमरे में लकड़ी की बल्ली के सहारे दुपट्टे से फांसी पर लटकी लाश झूल रही थी। उन्हांने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives