बर्थडे पर शाहरूख ने फैंस को दिया तोहफा, फिल्म डंकी का टीजर हुआ रिलीज

Image Credit : Social Media   

बर्थडे पर शाहरूख ने फैंस को दिया तोहफा, फिल्म डंकी का टीजर हुआ रिलीज

Image Credit : Social Media

आज शाहरुख खान का 58वां जन्‍मदिन (58th Birthday of Shahrukh Khan) है।

Image Credit : Social Media

इस मौके पर SRK के फैन्‍स को बड़ा तोहफा मिला है। इस साल पठान और जवान जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में देने के बाद SRK के फैन्‍स को इस फिल्‍म का काफी समय से इंतजार है। 

Image Credit : Social Media

Image Credit : Social Media

हालांकि फिल्‍म के लिए अभी लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा। डंकी फिल्‍म दिसंबर में रिलीज होगी। 

इस सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Image Credit : Social Media

डंकी सामाजिक मुद्दे और समाज की कुरीतियों व मान्यताओं को चुनौती देने वाली फिल्म है। इसमें डंकी एक कोडवर्ड है जिसे ‘डंकी फ्लाइट’ शब्द से लिया गया है। ‘डंकी फ्लाइट’ दो देशों के बीच बॉर्डर का अवैध रास्ता है 

Image Credit : Social Media

अगर कानूनी तरीके से मनचाहे देशों में एंट्री नहीं मिल सके, तब गैर-कानूनी तरीके से उस देश में पहुंचने के रास्‍ते को Donkey Flight कहा जाता है। फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इसमें कॉमिडी, इमोशंस और रोमांस सभी का तड़का देखने को मिलेगा।

Image Credit : Social Media