अगर आप भी प्यास बुझाने के लिए पीते हैं डाइट सॉफ्ट ड्रिंक, तो हो जाएं सावधान…
Image Credit : Unplash
बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। हफ्तेभर पहले तक जहां गुलाबी ठंड थी, वहीं अब गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अब जैसे-जैसे पारा चढ़ेगा सॉफ्ट ड्रिंक्स का क्रेज़ भी बढ़ेगा।
Image Credit : Unplash
गर्मी में तो कोल्ड ड्रिंक पीने का अलग ही मज़ा है। ये अंदर तक ताजगी और ठंडक का अहसास कराती है इसलिए इसके दीवानों की कोई कमी नहीं है।
Image Credit : Unplash
Image Credit : Unplash
बेशक ये ड्रिंक्स लोगों को प्यास बुझाने का बेस्ट ऑप्शन लगती हैं लेकिन, उन खतरनाक बीमारियों का क्या जो इनके पीने से सेहत पर अटैक करती है। हां बिल्कुल, एक लेटेस्ट स्टडी के मुताबिक इन डाइट ड्रिंक्स की वजह से हार्ट डिजीज़ का खतरा 20% तक बढ़ जाता है।
Image Credit : Unplash
ऐसे लोगों में एट्रियल फिब्रिलेशन नाम की दिल की बीमारी हो सकती है। जिसकी चपेट में आने पर हार्ट में ब्लड पंप होने का प्रोसेस डिस्टर्ब होता है। इससे ब्लड क्लॉट और हार्ट अटैक के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं।
Image Credit : Unplash
यही नहीं, डाइट सोडा कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीने से दिल के साथ पाचन भी अफेक्ट होता है और आंतों में कमज़ोरी के साथ इंफेक्शन तक हो सकता है जो आगे चलकर कोलन कैंसर के डेवलप होने की वजह बनता है।
Image Credit : Unplash
कोल्ड ड्रिंक्स से गला तर करने वालों और सुनों, इससे मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ को भी हमला करने का मौका मिल जाता है। आपको पता है एक साढ़े 3 सौ ML की कैन पीने का मतलब है शरीर में 10 चम्मच शुगर जाना जबकि एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा सिर्फ 6 चम्मच चीनी लेनी चाहिए।
Image Credit : Unplash
एक रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्ट ड्रिंक के शौकीन तो एक बार में आधा से 1 लीटर तक पी जाते हैं। ऐसे लोगों को शरीर में कैफीन बढ़ने से हाइपरटेंशन की शिकायत हो सकती है। बॉडी में गई एक्स्ट्रा शुगर एनर्जी में कंवर्ट ना होने से मोटापा बढ़ सकता है।