नवरात्रि के सातवें दिन होगी मां कालरात्रि की पूजा, हर बुराई से भक्तों की रक्षा करती हैं देवी

Image Credit : Social Media 

नवरात्रि के सातवें दिन नवदुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। कालरात्रि देवी का उल्लेख पुराणों में भूत-प्रेत, राक्षस और पिशाच का नाश करने वाली शक्ति को बताया गया है। 

Image Credit : Social Media

मां के नाम जैसा ही उनका रूप असुरों में दानवों के लिए बहुत ही भयानक है। खुले केश ब्रह्मांड जैसे तीन नेत्र, हाथों में खड़क व मुंड माला पहने हुए देवी का रूप नकारात्मक शक्तियों के लिए प्रचंड रूप है। 

Image Credit : Social Media

माता की सवारी गर्दभ है। देवी के शरीर का रंग घने अंधकार के समान है। एक हाथ अभय मुद्रा में अपने भक्तों को निर्भय होकर सकारात्मकता के साथ विजय प्राप्त करने का वरदान देता हुआ

Image Credit : Social Media

जब रक्तबीज नामक राक्षस के रक्त से हजारों की संख्या में उसके जैसे राक्षस उत्पन्न होने लग गए तब देवी दुर्गा के तेज से निकली कालरात्रि देवी ने रक्तबीज का गला काट कर उसके रक्त को मुख में भर लिया और सभी राक्षसों का अंत किया। 

Image Credit : Social Media

देवी का यह रूप भक्तों के लिए अत्यंत शुभ कार्य व करुणामई है। मां कालरात्रि के इस रूप से भक्तों को अभयदान मिलता है और जो साधक श्रद्धा से नवरात्रों में देवी का पूजन करता है। 

Image Credit : Social Media

मां कालरात्रि मंत्र एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥ वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा। वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

Image Credit : Social Media

मां कालरात्रि की पूजा करते समय सर्वाधिक स्वच्छता का ध्यान रखें। देवी के पूजन में लाल रंग के वस्त्रों के लाल फूलों का उपयोग करना अत्यंत लाभकारी है। लाल रंग ऊर्जा व जोश का प्रतिनिधित्व करता है और देवी कालरात्रि को लाल रंग अति प्रिय है।

Image Credit : Social Media

आज के दिन देवी को सात गुड़हल के फूल, 7 पान के पत्ते, सूखे मेवे और उसके साथ सात लौंग अर्पण करते हुए मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें

Image Credit : Social Media

देवी कालरात्रि के पूजन से सभी ग्रह दोष समाप्त होते हैं। देवी को गुलाब जामुन का भोग लगाने से शनि ग्रह शांत होता है।

Image Credit : Social Media

मां कालरात्रि के आगे शुद्ध घी का दीपक और एक सरसों के तेल का दीपक जलाएं। देवी शुभंकरी के नाम से अग्नी, जल, जंतु, भूत, शत्रु इत्यादि सबका भय नष्ट हो जाता है।

Image Credit : Social Media

सातवें नवरात्रि के दिन गधे को सब्जी पूरी खिलाने और उसकी आरती करने से न केवल ये लोक बल्कि परलोक भी सुधर जाता है। देवी का वाहन भी पूजनीय है।

Image Credit : Social Media