Home » मोबाइल की छीना-झपटी में युवक की गई जान
उत्तर प्रदेश

मोबाइल की छीना-झपटी में युवक की गई जान

फिरोजाबाद। मोबाइल की छीना-झपटी में एक युवक की जान ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। घटना फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की है।
जानकारी के अनुसार गांव नीम खेरिया निवासी सन्नी 20 वर्ष रविवार सुबह मोबाइल फोन चला रहा था। इसी दौरान उसके छोटे भाई ने सन्नी से मोबाइल फोन मांगा तो सन्नी ने देने से इंकार कर दिया। फिर क्या था दोनों में विवाद शुरू हो गया। सन्नी के माता-पिता हस्तक्षेप करते इससे पहले ही सन्नी मोबाइल फोन लेकर घर से बाहर निकल आया। पीछे-पीछे फोन छीनने के लिए छोटा भाई भी दौड़ पड़ा। छोटे भाई को पीछे आता देख सन्नी मोबाइल फोन लेकर भागते-भागते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इस बीच तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से सन्नी की मौत हो गई। छोटा भाई हादसे के वक्त पीछे था, उसकी आंखों के सामने ही बड़े भाई के ट्रेन से कटकर जान निकल गई। घटना की सूचना पर सन्नी के परिजन मौके पर पहुंचे। सन्नी के शव का अंतिम संस्कार पुलिस को सूचना दिए बगैर ही परिजनों ने कर दिया। वहीं युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत की जानकारी स्टेशन मास्टर ने शिकोहाबाद पुलिस को मेमो भेजकर दी।

Search

Archives